जैजैपुर : भारत को नई दिशा नई चेतना प्रदान करने वाले डा भीमराव अंबेडकर की स्मृति देश को संबल प्रदान करता है बाबा साहेब की आत्मा भारतीय संविधान मे वास करती है। उक्त उद्दगार जैजेपुर के ग्राम दर्रा भाठा धान खरीदी केन्द्र पर धान खरीदी अवलोकन के साथ आयोजित बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी के महानिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जाजगीर चाम्पा के अध्यक्ष डा चोलेश्वर चंद्राकर ने व्यक्त किया। चंद्राकर ने कहा कि जीवन मे यदि कठिनाई हो तो हमे बाबा साहेब के संघर्ष गाथा का स्मरण करना चाहिए कि किस तरह से कठिनाईयों का सामना किया जाता है छत्तीसगढ़ की सरकार अंबेडकर जी के सिद्धांत नर सेवा सर्वोपरि को चरितार्थ कर रही है किसानो के धान खरीदी को खरीदी केन्द्र मे न्याय का तराजू निरूपित करते हुए श्री चंद्राकर ने भूपेश सरकार को जनहितकारी किसान समर्थक सरकार बताया उन्होने प्रदेश मे चारो ओर विकास की गंगा बहने की बात कही व ग्राम स्वराज की स्थापना के साथ राम राज्य की कल्पना को साकार होते हुए हम देख रहे है।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित धान खरीदी केन्द्र निगरानी समिति के सदस्य व कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे गोपी पटेल (सरपंच प्रतिनिधि),रामकुमार शास्त्री,नरेश राठौर (एल्डरमैन),धनखरीदी प्रभारी सुरेश खूंटे,प्रभारी प्रतिनिधि अक्षय पटेल, चंद्रा,जयनारायण चंद्रा,जयप्रकाश खूंटे,लक्ष्मीनारायण खूंटे,रामगोविन्द चंद्रा,भरतलाल चंद्रा,जलेश्वर चंद्रा, उतरा यादव,छेदीलाल साहू,शंकरलाल, उराव,रामधीर साहू, लच्छी पटेल,जय पटेल,सियाराम जट्वर,
बाबा साहेब की स्मृति भारत को संबल देता है, अंबेडकर जी की आत्मा संविधान मे बसती है – डा: चोलेश्वर चंद्राकर
