जानिसार अख्तर/ लखनपुर : स्वास्थ्य अमला के द्वारा 2 दिसंबर 52 लोगों का आरती पीसीआर मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया था 4 नवंबर की रात लखनपुर क्षेत्र मैं 3 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिसमें लखनपुर क्षेत्र के ग्राम लटोरी से एक पुरुष ग्राम केवरा से महिला लखनपुर से एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जो आता मला के द्वारा सभी को हम आइसोलेट कर दवाई का वितरण कर दिया गया है इसी कड़ी में 5 दिसंबर दिन शनिवार को लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 112 लोगों को एंटीजन मदरसा सैंपल लिया गया जांच उपरांत सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो वहीं 25 लोगों का आरटीपीसीआर मैथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बी एमओ डॉ पीएस केरकेट्टा के द्वारा दी गई है।
लखनपुर क्षेत्र में कोरोना के 3 नए मामले आये सामने

