प्रांतीय वॉच

बिफरे किसानो ने आज फिर किया नेशनल हाईवे मार्ग जाम

Share this

मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद रायपुर मार्ग में आज बुधवार को सुबह 11 बजे से गोपालपुर, दबनई, देहारगुड़़ा पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो किसानों द्वारा अपने पूर्व दिये चेतावनी के बाद ग्राम गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर सडक पर उतर आए नेशनल हाईवे को बाधित करते हुए धरना प्रदर्शन आयोजित किया। ग्राम पंचायत देहारगुड़ा, गोपालपुर, दबनई सहित आश्रित ग्रामो के किसानों द्वारा लगातार बैठक लेते हुए तय सीमा व पूर्व चेतावनी के बाद आज बुधवार को सुबह 11 बजे से मुख्य नेशनल हाईवे पर पुनः चक्का जाम कर दिया जिसका समर्थन करते हुए बड़ी संख्या मे किसान शामिल हुए। चक्काजाम के चलते मैनपुर देवभोग मुख्य मार्ग तथा गरियाबंद रायपुर मार्ग में सैकड़ो वाहनों का काफिला लग गई दोनों तरफ वाहनों के काफिला लग जाने से आज इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा है कई जरूरी कार्य में जाने वाले ग्रामीण पैदल दुरी तय कर अपने गंतव्य की ओर आना जाना कर रहे हैं और नेशनल हाईवे मार्ग पिछले 8 घंटे से चक्काजाम जारी रहा जिसके चलते राहगीरो को खासतौर पर यात्री वाहनों में सफर करने वाले बच्चे महिलाएं जंगल में फंसे रहे और भारी परेशानी उठानी पड़ी। किसानो के धरना प्रदर्शन चक्काजाम को देखते सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन एसडीओपी पुलिस रूपेश डाण्डे एवं थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम लगातार अपने दल बल के साथ मौजूद रहे और पल पल की जानकारी विभाग तक पहुंचाते रहे। बैनर पोेस्टर तख्ती लेकर धरने पर बैठे सैकड़ो किसानो ने गौरघाट में धान खरीदी केेन्द्र खोलने जमकर नारेबाजी किया, 11 बजे से शुरु धरना प्रदर्शन चक्काजाम में सैकड़ो किसान लगभग 8 घंटों से सड़क पर बैठकर अपनी मांगों को मनवाने आवाज बुलंद करते रहे और शासन प्रशासन के वादा खिलाफी का नारा लगाते हुए मंडी खोलने की मांग पर अड़े रहे। किसानो द्वारा पुनः आंदोलन चक्काजाम किये जाने की जानकारी लगते ही शाम 6.30 बजे के आसपास गरियाबंद ए.डी.एम. जे.आर. चौरसियां एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनदंन राठौर, एसडीएम मैनपुर सूरज साहू ने किसानो के बीच पहुंचे और उन्हे आश्वासन देते हुए बताया कि किसानो की मांगो को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है कि जैसे ही गौरघाट में धान खरीदी केन्द्र खोलने का आदेश मिलता है तो यहां अविलंब खरीदी केन्द खोला जायेगा साथ ही धान खरीदी हेतु खरीदी केन्द्र नाउमुड़ा में किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो तौल, खरीदी, जगह का अभाव न हो इसके लिये अधिकारियो को निर्देश दिया गया है। गरियाबंद एडीएम के आश्वासन के बाद किसानो ने जैसे तैसे माने और अपना आंदोलन बहाल किये किसानो ने ग्राम पंचायत देहारगुड़ा, गोपालपुर एवं दबनई सहित आश्रित ग्रामों के 336 किसानों द्वारा चक्काजाम को पूरा समर्थन दिया जा रहा है गौरघाट में नया खरीदी केन्द्र क्षेत्र के किसानो के लिये अति आवश्यक है और किसानो को समस्याओ को देखते हुए बैठक आयोजित कर यह रणनीति बनाई गई कि अगर मांग पूरी नही होती है तो पुनः अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जायेगा किसानो ने एडीएम के आश्वासन के बाद चक्काजाम बहाल किये। ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से ग्राम पंचायत दबनई, देहारगुडा, गोपालपुर के दर्जनों ग्रामो के सैकडो किसानों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया है और उपार्जन केन्द्र के लिए स्थल चयन कर साफ सफाई भी किया जा चुका है, मंगलवार को विशाल बैठक रखकर आज बुधवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मार्ग में मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में चक्काजाम करने की चेतवानी दिया था पूर्व दिये चेतावनी के बाद गुस्साये किसानो ने आज पुनः चक्काजाम कर शासन प्रशासन को अपनी मांगो से अवगत कराया। गरियाबंद जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि आज तीन ग्राम पंचायत के सैकड़ो किसानो द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग गौरघाट में धान उपार्जन केन्द्र खोलने के लिये पूर्व मे किये गये चक्काजाम का कोई निराकरण नही निकलने से मायूस है जिसके फलस्वरूप आज पुनः चक्काजाम का आयोजन किया गया था। श्रीमती नेताम ने बताया कि एडीएम के आश्वासन के बाद चक्काजाम बहाल की गई लेकिन क्षेत्र के सैकड़ो किसानो द्वारा संघर्ष जारी रहेगा गौरघाट में खरीदी केन्द्र की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और खाद्यमंत्री को अवगत करायेंगें अगर मांग तब भी पूरी नही होती है तो उग्र आंदोलन की जायेगी। चक्काजाम में प्रमुख रूप गरियाबंद जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश, पूर्व सरंपच देवन नेताम, रायसिंह ध्रुव, चैनसिंह नेताम, लोकेश साण्डे, खेलन साहू बलिराज ठाकुर, महेन्द्र नेताम, तिलकराम, गाडाराय दीवान, सदाराम दीवान, इंदल सिंह, डोमार सिंह, कमल किशोर, जयलाल साण्डे, रोहित नायक, हेतराम साण्डे, कीर्तन साण्डे, बुधराम साण्डे, पवन दीवान, सरपंच सोनमांझी, देवशरण साहू, हेमसिंह, उधोराम, भजन सिंह, उपसरपंच मिथला बाई, पंचम सिंह, बारकू राम, निरंजन ध्रुव, सहित देहारगुड़ा, दबनई, गौरघाट, गिरहोला, गोपालपुर, साल्हेभाठ, कोदोभाठ, छुईहा, फरसरा सहित दर्जनो ग्रामो के सैकड़ों किसान शामिल थे।
क्या कहते है गरियाबंद एडीएम –
गौरघाट में धान खरीदी केेन्द्र की मांग को लेकर किसानो द्वारा आज पुनः चक्काजाम का आयोजन किया गया किसानो की मांगो को शासन प्रशासन तक पहुंचा दी गई है जैसे ही गौरघाट में खरीदी केन्द्र शुरू करने आदेश प्राप्त होगा खरीदी केन्द्र खोला जायेगा। नाउमुड़ा मैनपुर मे ही किसान अभी धान बेच सकेगें किसानो को तौल, जगह और किसी भी प्रकार की मूलभूत समस्या नही आयेगी व्यवस्था बनाया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *