प्रांतीय वॉच

अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार अधेड़ की मौत

Share this
  • धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य हो रही दुर्घटना जिम्मेदार कौन  
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल विकासखंड क्षेत्र अन्यर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में गुरुवार की शाम ग्राम गरका के समीप एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण स्कूटी में सवार दो युवकों में से एक अधेड़ युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। फिलहाल केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में स्कूटी में सवार दो युवक रांधना (फरसगांव) से सिलाटी (धनोरा) की ओर जा रहे थे, तभी ग्राम गरका पुल के समीप जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी में पीछे बैठा युवक राजाराम जैन, उम्र 60 वर्ष निवासी सिलाटी की मौके पर ही मौत हो गयी तथा स्कूटी चालक कुंअर सिंह पिता बिसराम उम्र 45 वर्ष को सामान्य चोटें आई है।
धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य हो रही दुर्घटना जिम्मेदार कौन 
 आपको बता दें की बेड़मा से कांकेर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य चल रहा है । लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते दिनों दिन दुर्घटनाएं हो रही है । गारका से बेडमा तक सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ ही ठेकेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । बीती रात दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हुई लेकिन इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन ? क्योंकि जर्जर सड़क के चलते स्कूटी सवार ने ब्रेक मारा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी जिसके चलते उस अधेड़ की मौत हो गई ।
थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारे द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर वाहनों को किनारे कर आवागमन बहाल किया गया। वही शव को वाहन में डाल कर केशकाल अस्पताल लाया गया है तथा ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर के अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *