- अन्नदाता कृषकों को तिलक, माला व कपड़ा व साड़ी देकर जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार ने सम्मानित किया
मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : गंडई नगर व ग्रामीण में धान खरीदी की शुरुआत हुई । धोधा में जनपद पंचायत अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार व गंडई में पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने कार्यक्रम की शुरुआत की है । कार्यक्रम में विशेष यह रहा कि जनपद अध्यक्ष ने कृषक संतुदास बंजारे व शकुन बाई के पांव पखारे, तिलक लगाया, माला पहनाया और वस्त्र देकर सम्मान किया । धोधा सोसायटी पंजीयन क्रमांक 962 में कुल 1269 कृषक पंजीकृत है । धोधा सोसायटी में कुल 9 ग्राम है जिनमें धोधा, बिरनपुर, कालेगोंदी, मरदकठेरा, पत्थर्रा, मजगांव, छिराहीडीह, काशीटोला, हरडंडा शामिल है । धान खरीदी अन्य अतिथि के रूप पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार, रणजीत चन्देल, ताराचंद बंजारे, सीताराम वर्मा सरपंच, काशीराम साहू, संतोष सिंह राजपूत, भगत सिंह, रीना जंघेल, धनसाय साहू, अमर सिंह साहू,बाला राम वर्मा, तिलक राम वर्मा रेशम बाई मौजूद रहे ।इसी प्रकार मंगलवार को गंडई सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी के शुभारंभ में बांकेलाल वर्मा, सतीश सिंघानिया, चेतन देवांगन,सूरज नामदेव,क्रांति ताम्रकार,सुभम बघेल, साकेत दुबे उपस्थित रहे । लिमो सोसायटी में राजमहन्त महेशदास रात्रे, गोविन्द धनकर, मोहसिन खान, मीडिया प्रभारी अमित टंडन, सरपंच इमरान खान,जस्सी महिलांगे, पूरन मरकाम, केशव पटेल, इसराइल खान, हनईबन समिति में शत्रुहन चन्देल, लियाक़त अली, बरबसपुर समिति में रामानुज रजक ब्यास वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, दिनेश रजक आदि उपस्थित रहे।
पुजा अर्चना कर किया शुभारंभ
आज 01 दिसंबर को गंडई ब्लाक में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। अन्नपूर्णा माता की पुजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया। जिसमे गंडई सेवा सहकारी समिति के शुभारंभ में पूर्व जमीदार लाल टारकेश्वर शाह ख़ुसरो, ब्लाक अध्यक्ष साकेत दुबे, बाके वर्मा, सतीश सिंघानिया, चेतन देवांगन, सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकार, सुभम बघेल, उपस्थित रहे। उसी प्रकार लिमो सुसायटी में राजमहन्त महेशदास रात्रे, गोविन्द धनकर, मोहसिन खान, मीडिया प्रभारी अमित टंडन, सरपंच इमरान खान, जस्सी महिलांगे, पूरन मरकाम, केशव पटेल, इसराइल खान, बेदुल वर्मा आदि उपस्थित रहे। उसी प्रकार हनईबन समिति में शत्रुहन चन्देल, लियाक़त अली, उपस्थित रहे। वही बरबसपुर समिति में रामानुज रजक जितेन्द्र तिवारी, ब्यास वर्मा, दिनेश रजक, काशीराम साहू, विष्णु साहू, देवकरण साहू, युवराम साहू, संजय रजक, अश्वनी रजक, आदि उपस्थित रहे। धोधा सोसायटी में रणजीत चन्देल, ताराचंद बंजारे, सीताराम वर्मा, काशीराम साहू उपस्थित रहे।