प्रांतीय वॉच

महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध किये गये अपराध पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही : एसपी

Share this
  • इस माह महिला संबंधी अपराधों में ३४ प्रकरणों में आरोपी गिरिप्तार
  • १८४ गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई

किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध किये गये अपराध तथा अन्य गंभीर मामलों में जिले की पुलिस संवेदनशीलता तथा तत्परता के साथ कार्य कर रही है। महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध को रोकने जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह गुम इंसान दस्तयाबी के लिए भी सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया गया है। विगत दिवसों में लॉक डाऊन की वजह से अन्य शहरों व प्रदेशो में पुलिस टीम नही जा पा रही थी , जिसके कारण दस्तयाबी में कमी आयी थी। लॉक डाऊन खुलने के बाद टीम गठित कर दस्तयाबी के विशेष प्रयास किये गये जिससे इस वर्ष अब तक कूल १८४ गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई है, इनमें ०२ बालक , ३३ बालिका , ४३ पुरुष व १०६ महिलाओं की दस्तयाबी शुमार है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि इस माह महिला संबंधी अपराधों में अब तक ३४ प्रकरणों में आरोपियों को गिरिप्तार कर जेल दाखिल किया गया है , इनमें से २७ आरोपियों को जमानती अपराध होने पर जमानत मुचलका पर रिहा कर चालान पेश किया गया। विदित हो कि महिला विरुद्ध अपराध की निगरानी पुलिस मुख्यालय रायपुर के महिला विरुद्ध अपराध सेल से भी की जाती है , कार्यवाही में विलंब होने पर मुख्यालय से अलर्ट किया जाता है। किंतु जिले में अभी तक ऐसी नौबत नही आयी है , महिला विरुद्ध अपराधों में सभी कार्यवाही समय पर हो रही है। एसपी पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में गंभीर अपराधों के आरोपियों की तत्काल गिरिप्तारी एवं विधि सम्मत कार्यवाही के निर्देश पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा दिये गये है। जिस पर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा द्वारा भी गंभीर अपराधों की विवेचना में सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।

जिले में लघु अधिनियम के तहत अब तक की गई कार्यवाही
जिले में अब तक एनडीपीएस एक्ट के दर्ज १९ प्रकरणों में ३० आरोपियों की गिरिप्तारी की गई है। इस एक्ट के तहत ६५ लाख २५ हजार ४६० रु कीमत का ६७५ किलो ग्राम गांजा व ०६ नग कार ०२ पिकअप वाहन तथा ०९ मोटरसाइकिल की जप्ती कार्यवाही की गई है। इसी तरह अवैध शराब के २७६ मामलों में ३०७ आरोपियों की गिरिप्तारी करते हुए ४ लाख २४ हजार रुपये कीमत की २ हजार २ सौ १२ लीटर शराब तथा ५४ नग मोटरसाइकिल व ०४ नग सायकिल जप्त की गई है। माइनिंग एक्ट के तहत ५२ लाख ५० हजार रु कीमती ३५२ नग हीरानुमा खनिज पत्थर व दो नग मोटरसाइकिल जप्ती की गई है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी जिले के पुलिस विभाग द्वारा सजगता पूर्वक कार्यवाही करते हुए ०३ नग तेंदुआ खाल तथा ०२ जीवित पेंगुलिन की जप्ति कार्यवाही की गई है। सोमवार आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी भोजराम पटेल के साथ एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर व आर आई उमेशराय भी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *