- पार्षद एवम एल्डरमेन भी हुए सम्मानित
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : इंदिरानगर क्षेत्र के मदरसा गौशुल वारा में आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा क्षेत्र के पार्षद एवम एल्डरमेन तथा मदरसे के होनहार छात्रों का सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एवम मेडिकल कालेज कमेटी के अशासकीय सदस्य शेख ताजीम द्वारा क्षेत्र के पार्षद आरिफ हुसैन एवम एल्डरमेन दयाराम धुर्वे समेत मदरसे के 14 होनहार छात्र रौनक परवीन,काशिका परवीन,जीया परवीन,सैया परवीन,सैयद पुरकान,मोहम्मद इमरान,नुरैन,मोहम्मद फरहान का सम्मान किया जो उर्दू एवम अरबी भाषा की तालीम ले रहे है।जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए,अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इन बच्चों को पेन कॉपी के साथ सम्मान में अन्य सामग्री भी प्रदान किये गए।वही पार्षद एवम एल्डरमेन को शाल श्रीफल एवम अन्य सामग्री के साथ उनके द्वारा क्षेत्र के लिये किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किए गए,
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निसार अली सदर गुलाब खान मौलाना मेहंदी हसन कैशर अली शकील अहमद रहमान मिस्त्री जाकिर हुसैन पापा भाई भोंदू हुसैन सलामत वारसी उपस्थित रहे।
एल्डरमेन दयाराम धुर्वे ने उपस्तिथ गणमान्य जनों का आभार ब्यक्त करते हुए बताया कि मेरे लिये अत्यंत खुशी की बात है कि मुझे अपने क्षेत्र और वार्ड के मदरसे गौशुलवारा में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान अंतर्गत कार्यक्रम में सम्मानित किया गया,मदरसे के उत्थान के लिये भविष्य में जो भी आवश्यकता होगी मैं प्राथमिकता के साथ अपने निधि से करूंगा।
पार्षद आरिफ हुसैन ने बताया कि मेरे वार्ड में मदरसे का होना ही मेरे लिये गौरव की बात है, मैं मदरसे के कार्यक्रम में शामिल होता रहा हूँ आज उसी मदरसे में मेरा सम्मान किया गया,मैं यहाँ के बच्चों के जरूरत के लिये सदैव तत्पर हूँ
प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एवम मेडिकल कालेज कमेटी के अशासकीय सदस्य शेख ताजीम ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंसानुरूप प्रदेश में उर्दू एवम अरबी भाषा का महत्व और प्रयोग अधिकाधिक रूप से किया जाए,हिंदी भाषा की तरह उर्दू भी एक विषय है जिसे प्राथमिकता से ग्रहण किया जाए, जिसमे कई शासकीय कार्यालयों में उपयोगिता के अंतर्गत नियुक्ति के रास्ते खुल सकते है,इन्ही बिंदुओं के साथ सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे बच्चों की मनभावन प्रस्तुति ने माहौल खुशनुमा बना दिया।