पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अमलीपदर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम का मैनपुर थाना स्थानांतरण होने पर अमलीपदर थाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। इस दौरान अमलीपदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने जनता की सेवा के लिए जिस तत्परता से कार्य किया और बहुत कम समय में ही सभी के दिल में अपनी जगह बनाई अमलीपदर जैसे बड़े गाँव थाने में अमन चैन एवं शांति व्यवस्था कायम रखी वह काबिले तारीफ है। डॉ मनीष सिन्हा ने कहा कि सत्येेन्द्र श्याम जी ने थाना प्रभारी के रूप में बेहद सक्रिय रहकर अपराधों के नियंत्रण में अपनी महती भूमिका निभाई है, अपने कार्यकाल के दौरान वे लगातार सक्रिय रहे जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा अमलीपदर क्षेत्र के लोगों से काफी सम्मान मिला इस क्षेत्र के लोग काफी सरल व मिलनसार है पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर क्षेत्र के लोगो ने पूरा सहयोग किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से युवासंघ युवा समिति के मनीष सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, निक्की ताम्रकर, बंशी साहू, वेदराम पाड़े, कल्याण साहू, नीलकंठ यादव, जगदीश सिन्हा, सोहन यादव, दुर्जन पटेल, नरेश यादव, विजय पांडे, मोनू सिन्हा, राधे पांडे, उत्तम नंदू निषाद, तरुण निषाद आदि उपस्थित थे
- ← बीजेपी की नई पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित
- कचरा फैलाने वाले 12 दुकानदारों पर निगम ने लगाया जुर्माना →