प्रांतीय वॉच

विधायक ने भवानीपुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

Share this

कमलेश रजक/ मुंडा : कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने ग्राम पंचायत भवानीपुर में मातर उत्सव स्थल पर सामुदायिक भवन 5 लाख की लागत से बनी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि कसडोल विधानसभा के अंतर्गत 19 नवीन सोसायटी के निर्माण की साथ ही 6 धान खऱीदी केंद्र खोले है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है जेन कहने तेन करेंन किसानों के सभी वादा पूरी की है। साथ ही गांवो के धरसा पहुँच मार्ग के लिए धरसा सुगम योजना बनी है जिससे गांव के लोगो को सुगम मार्ग का लाभ मिलेगा। भवानीपुर के लिए मुक्ति धाम ,जुनवानी के लिए भी मुक्तिधाम स्कूल किचन शेड के लिए 1 लाख रुपये भवानीपुर में चेक डेम की घोषणा की एवं यादव नाच पार्टी के लिए 3 हज़ार रु ,कीर्तन मंडली के लिए 3 हज़ार रु जनसंपर्क राशि देने की घोषणा की गई । इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष युवराज चंद्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष मनोज आडिल ,महामंत्री बिशेसर वर्मा ,वरिष्ठ नेता सुकालू राम यदु ,सुनील कुर्रे वरिष्ठ नेता बाबू खान ,शुशील शर्मा ,रिकू वर्मा ,सुनील साहू ,जनपद सदस्य कुसुमलता ध्रुव ,सरपंच भवानीपुर सरपंच नारायण निषाद ,उपसरपंच प्रेमलाल ,बिजरा डीह सरपंच प्रतिनिधि स्वरुप घृतलहरे ,खपरी भ सोनू साहू ,ओंकेश्वर वर्मा ,निखिल मार्कण्डेय मुकेश झा सहाड़ा सरपंच उत्तम साहू,सेवक राम साहू ,कार्तिक राम यादव ,मदन साहू ,मोकेश चंद्राकर ,अघनु निषाद सोहन लाल ध्रुव ,कला राम यादव ,आस मती ,एवं आसपास के ग्रामो के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *