तापस सन्याल/ दुर्ग : केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक एवं मजदूर विरोधी लिए गए।। काले बिल के खिलाफ इंटक यूनियन भिलाई द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिन के समर्थन में भिलाई जिला शहर के ब्लॉक अध्यक्ष गण ने उपस्थित होकर अपना समर्थन प्रदान किया गया इस अवसर पर पार्षद केशव चौबे व सेक्टर 10 पार्षद सुभद्रा सिंह उपस्थित थे
श्रमिक, मजदूर विरोधी काले बिल के खिलाफ इंटक यूनियन द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन
