प्रांतीय वॉच

फर्जी राशि आहरण करने वाले सचिव को हटाने व कार्रवाई की मांग को लेकर  सरपंच व पंच हुए लामबंद, उच्चअधिकारियों से की गई शिकायत 

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली से सुर्खिया बटोर रहे ग्राम पंचायत कोरदा के सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने ग्राम पंचायत  सचिव के द्वारा की गई फर्जी राशि आहरण व पिछले एक माह से अधिक दिनों से मुख्यालय नहीं आने से शासकीय कार्यो व शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं होने से क्षुब्ध सचिव की शिकायत जिलाधीश, जिला पंचायत व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित आवेदन देकर फर्जी राशि आहरण करने पर कार्यवाही व सचिव को हटाने मांग की गई हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोरदा की जनसंख्या लगभग 2200 के आसपास व कुल वार्ड 12 है, जिसमें से 11 जनप्रतिनिधि सचिव के द्वारा किये जा रहे मनमानी को लेकर सरपंच खेतरसिंह ध्रुव उपसरपंच नंद बाई वर्मा पंच फागुलाल रात्रे, अश्वनी कुमार वर्मा, खोलबाहरिन वर्मा, लक्ष्मीन बाई डहरिया, खेमिन बाई, सकुन बाई वर्मा, सरस्वती ध्रुव, दुलारी बाई वर्मा, चन्द्रमणी वर्मा एवं रज्जू वर्मा के द्वारा 25 नवम्बर 2020 को जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. फरिहा आलम सिद्दकी व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार झा को लिखित शिकायत देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिव शिवकुमार निराला के द्वारा सरपंच को अंधेरे में रखकर बिना जानकारी दिये डी.एस.सी द्वारा लाखों रूपयों का फर्जी आहरण किया गया। जिसकी शिकायत पूर्व में किया गया था। शिकायत पर जांचदल में जनपद पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी टी.एस. ठाकुर, करारोपण अधिकारी जंत राम पटेल व नीरज गोड़ ग्राम पंचायत भवन पहुंचे जहां जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई शिकायत पर जांच सही पाया गया था। प्रतिवेदन के आधार पर सचिव शिवकुमार निराला के द्वारा बिना कार्य किये सरपंच की बिना जानकारी से डी.एस.सी के माध्यम से लाखों रूपयों का फर्जी आहरण करने पाया गया। आगे लिखित शिकायत में बताया गया सचिव शिवकुमार निराला के द्वारा 19 अक्टूबर 2020 से समाचार लिखे जाने तक आज पर्यन्त तक मुख्यालय नहीं आ रहा है। जिसके चलते शासन द्वारा संचालित योजना प्रभावित हो रहा है। साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग भटक रहे है। सचिव के द्वारा की जा रही मनमानी से क्षुब्ध होकर ही सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने शीघ्र ही ग्राम पंचायत सचिव शिवकुमार निराला को हटाने की मांग की है।
इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार झा ने चर्चा के दौरान बताया कि ग्राम पंचायत से शिकायत पत्र मिला है जांच के लिए भिजवाता हूं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *