प्रांतीय वॉच

शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share this
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद । मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां की प्रार्थिया ने दिनांक 20 नवंबर को अपने माता पिता के साथ सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल को लिखित शिकायत आवेदन देकर बताया कि आरोपी हरीश सुर्यवंशी द्वारा प्रेम प्रसंग का हवाला देकर प्यार भरी बातों में फंसाकर लगातार शारीरिक सम्बंध बनाता रहा जिसे शादी करने कहने पर इन्कार कर अपने पिता के साथ मिलकर गाली गलौच कर मारपीट किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 248/2020 धारा 376(2), 294, 34, 324 भादवि दर्ज किया गया। प्रथम सूचना दर्ज होने के बाद घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया। जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक नवीन राजपूत द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में जुट गये।
कोतवाली टीम द्वारा आरोपी के घर जाकर घेराबंदी कर आरोपी हरीश सूर्यवंशी पिता नवलराम सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं 1 ग्राम छिंदोला को हिरासत में लेकर दिनांक 26 नवंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन राजपूत, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, मनीष वर्मा, आर0 शिवलाल तिर्की, सुनील नेताम, आशीष सपहा, रविशंकर सोनवानी, दिलीप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *