आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले में आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ संयुक्त आंदोलन में संघ ने छ0 ग0 माह संघ के आह्वान पर अजाक्स संघ जिला इकाई बलरामपुर के द्वारा 16 सुत्रीय मांगो को लेकर आज 23 नवम्बर को महामहिम राष्ट्रपति प्रधामंत्री महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री छ0ग0 के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट बलरामपुर में एस० डी० एम० बालेश्वर राम को सौंपा अजाक्स प्रतिनिधि के रूप में जिला सचिव शिव प्रसाद रवि,जिला उपाध्यक्ष बीपता रवि ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर साकेत कुमार रवि शंकर गढ़ अध्यक्ष एफ०बड़ा जगेश्चर पैकरा गुरूमाल भगत श्रवण कुसमी ब्लॉक से सौरभ भगत मुनेश्वर भगत एवम् बलरामपुर से नरसिंह राम विदुर राम अमर विजय राम जगजीवन रवि राकेश रवि तथा अन्य सदस्यों के साथ ही मीडिया के उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया ।
अजाक्स संघ सचिव शिव प्रसाद रवि के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
