जानिसर अख्तर / लखनपुर : खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में संचालित मोहल्ला क्लास का निरीक्षण दिन शनिवार को किया।विकासखण्ड के ग्राम पोंडी,कुन्नी,चोडेया, के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए नियमितरूप से मोहल्ला क्लास का संचालन करने निर्देशित किया गया। इस तारतम्य कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह विकास खंड के समस्त शिक्षकों को ब्लॉक मुख्यालय में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमित रूप से मोहल्ला क्लास का संचालन करने की समझाइश दी गई है कार्य में लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही भी साथ ही सैनिक स्कूल,जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु सभी संकुल समन्वयक को ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समयावधि मे भरवाने निर्देश दिए गए है।
- ← गोपाष्टमी पर्व यादव समाज के द्वारा सादगी से मनाया गया
- लॉकडाउन की वजह से भी बढ़ा अपराध ! दिन में करे थानों की लिखा-पढ़ी लेकिन शाम को सड़कों पर तैनात रहे पुलिस : गृहमंत्री →