मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब लॉकडाउन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अहमदाबाद में लॉकडाउन के बाद अब मुंबई में ट्रेन व हवाई सेवा बंद हो सकती है। खबर है कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली-मुंबई विमान और ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ सकता है. दिल्ली और मुंबई के बीच विमान और ट्रेन चलने पर रोक लगाई जा सकती है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार इस पर विचार कर रही है. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस बारे में किसी तरह का कोई आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक राज्य सरकार इस बारे मे जल्द फैसला ले सकती है. उद्धव सरकार ऐसा कदम राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते लेने पर विचार कर रही है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण 75 सौ नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों और मौत के चलते इसका सीधा असर एनसीआर समेत हरियाणा और राजस्थान में भी देखा जा रहा है, जहां पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
बड़ी खबर : ट्रेन, हवाई सेवाओं पर भी लग सकती है रोक, आज-कल में हो सकता है पाबंदी का ये बड़ा फैसला
