(पाण्डुका कोपरा ब्यूरो) ठाकुर महेंद्र सिंह l मजबूत इरादे और लक्ष्य अगर निर्धारित कर लो तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है आपके ऊपर चाहे कितनी बड़ी जिम्मेदारी हो कठोर मेहनत का परिणाम अवश्य प्राप्त होता है ।पाण्डुका ग्राम से लगे सरकडा के निवासी जुगल किशोर शर्मा ,ताम्रध्वज शर्मा और क्रांति कुमार शर्मा की बहू कोकिला शर्मा ने घर परिवार की जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा वर्ष 2020 में 11वां रैंक लाकर सिविल जज की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की। शुरू से पढ़ाई में मेघावी रही कोकिला शर्मा रविशंकर विश्वविद्यालय से एलएलबी की परीक्षा में गोल्ड मेडल भी हासिल की थी ।श्रीमती कोकिला शर्मा घर परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार सफलता हासिल की है। कोकिला शर्मा की सफलता पर समस्त अंचलवासियों तथा ग्रामवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सरकडा की बहू सिविल जज परीक्षा में 11 स्थान लाकर परिवार और गांव को गौरवान्वित किया
