विश्रामपुरी/केशकाल l केशकाल क्षेत्र में पुलिस चर्चा में है। स्थिति यह है कि एक प्रकारण शांत हो नहीं पाता कि दूसरा प्रकरण प्रकाश में आ जाता है। एक ओर जिला के युवा एवं उजार्वान पुलिस अधीक्षक पुलिस की छवि सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके अधीनस्थ पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को बांसकोट चौकी का ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया है चौकी प्रभारी ने एक दलित युवक की अमानवीय तरीके से पिटाई कर दी है। विश्रामपुरी निवासी हितेश कुलदीप एक ट्रेक्टर चालक है। वह ट्रैक्टर में थ्रेसर जोड़कर माकड़ी की ओर जा रहा था। इस बीच उसे बांसकोट चौकी प्रभारी ने रोका तथा उसे नियम का पालन नहीं करने की बात करते हुए पास ही एक झाड़ के तने को तोड़कर उसे इस कदर पिटाई कर दी कि शरीर पर निशान पड़ गए। युवक जाकर अपने ट्रेक्टर मालिक को बताया कि उसका कोई अपराध नहीं था किंतु उसकी पिटाई कर दी गई है।तत्पश्चात उसके उस चालक को लेकर विश्रामपुरी थाने मे चौकी प्रभारी के विरूद्ध प्राथमिकी पंजीबद्ध कराने पहुंचे ,उसकी चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया किंतु थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारी को बचा लिया और पीड़ित को प्रकरण को आगे न बढ़ाने की परामर्श दिया गया। शायद अभी तक पुलिस अधीक्षक तक प्रकरण नहीं पहुंच पाया है। किंतु इससे पुलिस की छवि एक बार पुन: जन सामान्य के मध्य धूमिल होती दिख रही है।इसके पूर्व विश्रामपुरी के पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ थाने में एफ आई आर के लिए आवेदन दिया गया है। यह मामला अभी लंबित है कि इसी बीच एक नया मामला प्रकाश में आया जिसमें अब एक चौकी प्रभारी के खिलाफ एफआईआर. के लिए एक दलित युवक ने आवेदन दिया है थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है वह मामले की जांच कर रहे हैं युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि उन्हें अभी तक मामले की जानकारी नहीं मिली है वे तत्काल जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।
चौकी प्रभारी ने युवक की अमानवीय तरीके से की पिटाई, शिकायत पहुचा थाना
