*मुठभेड़ से हरिभूषण एवं दामोदर जान बचाकर भागे*।
*तेलंगाना स्टेट कमेटी और सीआरसी कंपनी के साथ मुठभेड़, हरिभूषण एवं दामोदर जान बचाकर भागे*
*मुठभेड़ में सीआरसी कंपनी का 01 माओवादी ढेर, मौके से 04 एसबीएमएल, भारी मात्रा में पाईप, टिफिन बम, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद* ।
*अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये स्पाईक होल से 02 जवान घायल, घायल जवानों को एयर लिफ्ट कराकर उपचार हेतु भेजा गया* ।
*डीआरजी, एसटीएफ, केरिपु एवं कोबरा 204 का संयुक्त अभियान* ।
(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे l जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 06.11.2020 को जिला सुकमा एवं जिला बीजापुर का संयुक्त बल थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत भट्टीगुडा, कंवरगुटटा की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज दिनांक 08.11.2020 को 10ः30 बजे तेलंगाना की सीमा से लगे भट्टीगुड़ा के पास मुकराजगुट्टा पहाड़ी में माओवादियों की तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं सीआरसी कंपनी के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ में सीआरसी कंपनी के 01 माओवादी को मार गिराने में सफलता अर्जित की गई, मौके से 04 नग एसबीएमएल, भारी मात्रा में पाईप एवं टिफिन बम, विस्फोटक पदार्थ, नक्सली साहित्य व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई । तेलंगाना स्टेट कमेटी के हरिभूषण एवं दामोदर जान बचाकर भागे। माओवादी विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये स्पाईक होल से 02 जवान घायल हो गये, घायल जवान आरक्षक,चन्द्रु कड़ती थाना बासागुड़ा को युनिट अस्पताल बासागुड़ा एवं आर. संदीप घोष कोबरा 204 को एयर लिफ्ट कराकर उपचार हेतु भेजा गया ।