(बलौदाबाजार ब्यूरो ) दिनेश बाजपेई | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ टूट के कगार पर पहुंच गई है पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है जेसीसी जे के विधायक देवराज सिंह ने कहा था कि उनको और बलोदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा का भविष्य कांग्रेसमें ही है इस पर प्रमोद शर्मा ने भी अपनी सहमति भरी है इस बयान से छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले जोगी कांग्रेसमें फूल देखने को मिल रही है खैरागढ़ विधायक जी ने कहा था कि उनका कांग्रेसमें ही है। मारवाड़ी उपचुनाव से पहले जयसिंह अग्रवाल के बयान के बाद जोगी कांग्रेसमें खींचतान मची हुई है खैरागढ़ के विधायक के बयान पर बलोदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने भी सहमति जताई है उन्होंने कहा है कि वे विधायक देवव्रत के साथ है पार्टी में जाना चाहते हैं वे उनके साथ रहेंगे उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो रहे अजीत जोगी उनके राजनीतिक गुरु थे उनके जाने के बाद विधायक देवराज सिंह के साथ है। कांग्रेस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास काग्रेस सरकार की देन है किसानों के हित के लिए कांग्रेस सरकार लगातार छत्तीसगढ़ में काम कर रही है।
विधायक प्रमोद शर्मा ने कहां मेरा भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षित है।
