प्रांतीय वॉच

विधायक आशीष छाबड़ा की पहल पर बनेगा नवीन नगर पालिका कॉम्पलेक्स

Share this

प्रकाश तिवारी/ बेमेतरा । विधायक आशीष छाबड़ा ने नया बस स्टैण्ड नगर पालिका कॉम्पेलक्स व्यापारी संघ एव नगर पालिक परिषद बेमेतरा की बैठक की जिसमे फोरलेन मार्ग निर्माण में नगर पालिका परिषद की दुकाने बीच मे आ रही है,जिसे तोड़ा जाना प्रस्तावित है,दुकानदारों का व्यवसाय तथा दुकानदारी प्रभावित ना होने पाये विधायक अशीष छाबड़ा ने सवेदनशीलता से मामले को लेते हुये सजग जनप्रतिनिधि होने का परिचय देते हुये व्यापारी संघो एव नगरपालिका परिसद बेमेतरा के बीच सेतु बनकर नगर के व्यापारियों के व्यापार को चौपट होने से बचा लिया विधायक आशीष छाबड़ा की पहल पर नगर पालिका परिषद द्वारा मान्य किये गए नक्शे अनुरूप दुकान निर्माण पर सहमति जतायी गई है,व्यापारियों ने मुक्तकण्ड से विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा की गई पहल की सराहना की गई तथा भरोसा दिलाया गया कि नगर विकास और सौदर्यीकरण में नगर पालिका कॉम्पलेक्स व्यापारी संघ पूरी तरह से प्रशासन को सहयोग करेगा नगर पालिका परिषद के द्वारा बताया गया है कि नगर पालिका द्वारा कॉम्पलेक्स में व्यवसाय कर रहे दुकानदारो का सर्वे कार्य किया जा चुका है,नियमानुसार स्ववित्तीय निर्माण पदती अनुरूप पैसा जमा किये जाने पर नवीन नगर पालिका कॉम्पलेक्स का निर्माण कर दुकानदारों को दुकान सौप दी जायेगी नगर पालिका द्वारा लगभग 127 दुकानों का निर्माण किया जाना है,प्रस्तावित है जिससे सभी दुकानदारो का व्यवस्थापन सुविधाजनक किया जा सकेगा इस अवसर पर व्यापारी संघ की ओर से अवनिश राघव व्यवसायी एव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,अजय शर्मा ,लालू मोटवानी,बंटी सलूजा,हनी मोटवानी,रेवेन्द्र देवांगन, मुरली वर्मा सहित पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मंगत साहू,मुख़्यनगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर शामिल रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *