- स्वच्छता सर्वेक्षण पर चल रही निगम की तैयारी
दीपक आचार्य/ रायगढ़ । जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आगामी दिनों होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए गंभीरता से शहर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए प्रयास कर रहे हैं ताकि रैंकिंग में रायगढ़ का नाम अव्वल स्तर पर आ जाए उसी परिपेक्ष में आज निरीक्षण दौरान मणिकंचन केंद्र मरीन ड्राइव एवं शहर के अन्य स्थानों पर भी गए।
ज्ञात हो कि रायगढ़ स्वच्छता की रैंकिंग में 13वें स्थान पर है इसे अव्वल स्तर पर लाने के लिए कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में निगमायुक्त आशुतोष पांडे पूरी तरह से सजग होकर शहर के स्वच्छता एवं सुंदरता के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध नजर आते हैं सुबह-सुबह निरीक्षण दौरान किसी भी वार्ड में या एसएलआरएम सेंटर में जायजा लेने पहुँच जाते हैं। उसी तारतम्य में आज मणिकंचन केंद्र मरीन ड्राइव में साफ सफाई हेतु बाथरूम बरामदा और सेंटर का निरीक्षण किया सुपरवाइजर से डेली डायरी की मांग की, कचरा को जल्द से जल्द अलग अलग करने हिदायत दी,बाथरूम में नया बाल्टी मग तथा बरामदा के पास पार्क बंनाने निर्देशित किया, और सेंटर के स्वच्छता दीदियों को कहा कि मणिकंचन का अर्थ होता है आभूषण सोने एवम गहने का संयोजन ,उसी की तरह सारे सेंटर स्वच्छ और सुंदर होकर चमकते रहे।
वहीं चक्रधर नगर क्षेत्र में पूर्व महापौर मधुबाई ने किन्नर भवन से संबंधित कार्य जो अधूरे पड़े हैं पूर्ण कराने हेतु आयुक्त को मौखिक आवेदन किया कमिश्नर ने उक्त भवन का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया वहीं वार्ड क्रमांक 24 अंतर्गत बन रहे मोदीनगर नाले का भी निरीक्षण किया जिसमें अखिलेश शर्मा सहायक अभियंता एवम विजेंद्र गुप्ता उप अभियंता भी साथ में अवलोकन किए, आयुक्त ने नाले के ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना आए कहते हुए निर्देशित किए।