(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा l शासन के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया गया। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को कलेक्टोरेट में अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ लिया गया कि मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक तथा समाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक सााि मिल कर कार्य करने के की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिकों को सर्तक होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष के साथ देना चाहिए।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह अन्तर्गत शपथ का आयोजन
