(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा | उपजेल का नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने औचक निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान कैदियों से भी बातचीत की। और जेल प्रशासन से व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा।मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने उपजेल का निरीक्षण किया। जहां उपजेल का जायजा लिया और कैदियों से चर्चा की। उपजेल में खाने-पीने की व्यवस्था व बेरक का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। वही कोरोना मरीज निकलने के बाद जेल को सेनेटाइज करने के लिए नगर पालिका से कर्मचारी भेजने की बात कही। इस दौरान मनोज चौरसिया, शेख गुलाम, लवी सुना, विक्की खत्री मौजूद रहे।
- ← थे्रसर मशीन में फंसे धान को बाहर निकालने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार,
- सतर्कता जागरूकता सप्ताह अन्तर्गत शपथ का आयोजन →