प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने की धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा

Share this

*धान खरीदी हेतु शासकीय भूमि को सुरक्षित करने दिए निर्देश*

(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा | बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ वर्ष 2020-2021 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से संबंधित विषयों पर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर चंदन कुमार ने समितिवार धान खरीदी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने समितिवार कृषक पंजीयन की जानकारी लेते हुए समस्त समिति प्रबंधकों को पंजीयन कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषक पंजीयन में सही रकबे की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करे। उन्होंने वनाधिकार भूमि स्वामित्व वाले कृषकों का पंजीयन शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंदन कुमार ने धान खरीदी केन्द्रों की समीक्षा करते हुए इस वर्ष खरीदी हेतु शासकीय भूमि को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों की तैयारी अभी से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। धान खरीदी के लिए प्रदत्त शासकीय भूमि को अतिक्रमण से सुरक्षित करने हेतु फेंसिंग कार्य करने के साथ ही चबूतरा निर्माण आदि शासकीय कार्य में व्यवधान डालने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में अब तक 58 प्रतिशत पंजीयन पूर्ण हो चुके हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष सुकमा जिले में 11 हजार 540 किसानों का पंजीयन हुआ था वहीं इस वर्ष 923 किसानों का नवीन पंजीयन किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर ओपी कोसारिया, एसडीएम सुकमा श्री नभ एल स्माइल, एसडीएम कोन्टा | बनसिंह नेताम, जिले के समस्त तहसीलदार एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *