प्रांतीय वॉच

ग्राम पंचायत कनकापाल के पाण्डूपारा में बिजली की समस्या का समाधान भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने करवाया

Share this

(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा l  पंचायत कनकापाल के पाण्डूपारा में कई दिनों से बिजली की समस्या से ग्रामवासी परेसान थे अपनी परेसानी के चलते ग्रामवासियों ने भारतीय जनता पार्टी सुकमा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम को आवेदन दे कर अपनी समस्या से अवगत करवाया।हूँगाराम मरकाम ने संबंधित विभाग से तत्काल सम्पर्क कर ट्रांसफार्मर लगाने की आग्रह की विभाग के द्वारा भी तत्परता से समस्या को देखते हुए पाण्डूपारा में ट्रांसफार्मर लगाया तब जा कर समस्या का समाधान हुआ।ट्रांसफार्मर लगने के पश्चात ग्रामवासियों में खुसी की लहर दौड़ गई पाण्डूपारा वासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम को पत्र लिख कर आभार व्यक्त किया।आपको ज्ञात हो कि हूँगाराम मरकाम जन सेवक, जन नेता, जो लोगों के बीच पहुँच कर समस्या जानने की कोशिस करते है जो भी समस्या हो उसका समाधान करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर उसका निराकरण करना ही इनकी प्राथमिकता होती है, कहीं की भी समस्या हो अगर कोई भी इनसे सम्पर्क करके जानकारी देता है तो उसे हल करवाने की कोशिस जरूर करते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *