(बिलासपुर ब्यूरो ) मनोज शर्मा | अरपा अर्पण महा अभियान द्वारा लगातार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को अरपा नदी के रेत घाट पर हो रहे अवैध उत्खनन एवं बढ़ रहे अपराध को रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन में अरपा नदी का रेत उत्खनन बिलासपुर शहर एवं ग्राम सेंदरी से देवरी खुर्द तक रेत उत्खनन को तत्काल रोक लगाने की मांग की है गत दिनों एक मासूम की दुर्घटना की हुई मौत जांच कराने की जांच की मांग की है | दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है आरपा नदी से आगे अवैध रेत उत्खनन के कारण नदी की दुर्दशा हो गई है रेत उत्खनन होने के कारण अर्पा नदी का अस्तित्व खतरे में है रेत भारी ट्रैक्टर एवं हाईवा से दुर्घटना से कई मासूमों एवं आम जनता को अपनी जान गवानी पड़ी है आशंका जताई जा रही है कि गत दिनों हुई मासूम की मौत हुई किसी रेत गाड़ी के द्वारा दुर्घटना से बच्चे की मौत हुई है उक्त घटनाओं ध्यान रखते हुए स्थानई जिला एवं पुलिस प्रशासन को अपराध बढ़ने से रोकने के लिए उच्च स्तरीय टीम बना कर उचित व ठोस कार्रवाई जनहित में करने की मांग अरपा अर्पण महा अभियान समिति द्वारा की गई हैं |
- ← लोकवाणी में बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य विषय पर होगी बात
- सवा चार करोड़ का पुल निर्माण लेकिन पैदल चलना भी हुआ मुश्किल →