आदिवासी मूल निवासी गोंडवाना सेवा सत्य मार्ग समिति के पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार गांव व अन्य गांव की काफी लोग उपस्थित होकर अपने पूरखा आदि शक्ति गोंडवाना की महान आदि शक्ति प्रकृति शक्ति बड़ा देव का पूजा अर्चना किए एवं विश्व का सुख समृद्धि शांति का प्रतीक सतरंगी झंडा का परिवर्तन विजय दशमी दशहरा पर्व का शुभ अवसर पर हजारों संख्या की उपस्थिति में अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को अपनी विधि विधान से किए यह कार्य इस समाज के द्वारा वर्षों से करते आ रहे हैं इस पर लोकनाथ ने बताया कि इसमें किसी विशेष जाति वर्ग को लेकर के यह आयोजन नहीं किया जाता है यह सभी वर्गों के लिए जो गोंडवाना सेल में निवासरत है सभी अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा करते हैं इसी प्रकार इसमें भी किया जाता है सभी गोंडवाना सेवा सद मार्ग समिति के द्वारा विश्व के सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना की जाती है इसके बाद उसी कड़ी में इस वर्ष की आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गोंडवाना की पारंपरिक संस्कृति को लेकर के रंग मंच के माध्यम से लोगों ने अपनी संस्कृति एवं इष्ट देवी देवताओं का स्मरण किया गया इसमें बच्चियों ने अपनी संस्कृति से संबंधित गीत पर धूमधाम से रंगमंच की इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक व गोड़वाना सेवा सत्यमार्ग समिति का संरक्षक बिहारी सिंह नेताम, लोकनाथ उररे(सरपंच ), मुंशी पैकरा, सुंदर सिंह मरावी, कलम सिंह, अंबेडकर सिंह, मुरारी लाल, धर्माचार्य सुनील मरकामपीला सिंह पोर्त, तेजू उर्र, ईश्वर पैकरा ,अमल साया रजवाड़े, रमेश , गौरी मराठी, कपिल देव ऊर्रे, सुखराज पोर्त, मलेशवर सिह पैकरा, नोर ऊर्रे , गीनय यादव, गौरी साहू रमेश साहू पवन ऊर्रे कलम बैगा रवि पैकरा उपंसरप शिव रतन टेकाम मनोज संतोष मरावी जय सिंह उररे , एवं ग्राम पंचायत के नागरिक उपस्थित रहे सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल रहे|
लखनपुर में दशहरा पर्व हमेशा की तरह एक दिन बाद मनाया गया कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए दुर्गा जी प्रतिमा का नगर में शोभायात्रा निकाला गया।तथा इस बार महज 10 फीट का रावण दहन समिति अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के द्वारा किया गया।
इस वर्ष कोरोनावायरस कोविड-19 को देखते हुए दशहरा पर्व शादगी तरीके से मनाने का दिशा निर्देश शासन के अनुसार किया गया वहीं लखनपुर में स्टेट जमाने से चली आ रही परंपरा सारे जगह दशहरा पर्व के 1 दिन बाद लखनपुर में दशहरा पर्व का आयोजन किया जाता रहा है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज दिन मंगलवार को लखनपुर मनाया गया जिसमें रावण धन समिति के द्वारा महज 10 फीट का रावण बनाकर परंपरा के अनुरूप रावण दहन समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के द्वारा साक्षरता मिनी स्टेडियम में रावण दहन किया गया इस रावण दहन कार्यक्रम में महज 30 -40 आम जनता ही उपस्थित रहे।
वही दुर्गा जी की प्रतिमा का शोभायात्रा लखनपुर नवचेतना दुर्गा पूजा समिति एवं बाजार पारा समिति द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमाओं का शोभायात्रा निकाल कर लखनपुर के देवतालाब में विसर्जन किया गया।