प्रांतीय वॉच

राधंना में नवरात्र पर हुई माता की पूजा-आरधना, कराया गया कन्या भोज

Share this
राम भारद्वाज/ फरसगांव । कोंडागांव जिले के ग्राम राधंना में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा जाता है, गांव के बाजारपारा में स्थित पहाड़ पर मंदिर में माँ दुर्गा की मूर्ति नौ दिनों के लिए स्थापित किया, जहा ग्रामवासियों द्वारा कोविड के दिशा निर्देश का पालन किया गया, नवरात्रि में नौ दिनों तक माँ दुर्गा की पूजा आराधना की गई, अष्टमी तिथि पर कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सभी लोग अपना सहयोग देते हुए कन्या भोज कार्यक्रम को सफल बनाया । गांव के सरपंच अमर मंडावी ने कहा गांव में हर धार्मिक कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा   एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं जो गांव की एकता को दर्शाता है ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किया जागरूक : अमर मण्डवी
राधना सरपंच अमर मंडावी ने बताया  कोरोना के चलते इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर्व धूमधाम से नही हो पाया
 है । कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोविड19 के दिशा निर्देश का पालन किया गया । जो भी नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के दर्शन को पहुचे रहे सभी ग्रामवासियों को कोरोना  संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जाता रहा है ।
नवरात्रि के नौ दिनों इनका रहा सफल योगदान
नवरात्रि पर्व की तैयारी में महत्त्वपूर्ण योगदान देने में ग्राम सरपंच अमर मण्डवी,  उपसरपंच रति प्रधान,  रामकुमार कश्यप लेम्प्स अध्यक्ष बाँसकोट, सोमेश दास, विनोद कुमार शोरी, रामलाल मण्डवी, शंकर मण्डवी, उमाकांत मरकाम, रामलाल बघेल, सदानंद बैध, रिकेश प्रधान, साधु नेताम, हीरा नेताम, पुनीत मण्डवी, सुखमन बघेल, प्रमोद कुमार पांडे रहे। वही हर वर्ष की भांति माता के नवरात्रि के नौ दिन तक दिनेश आचार्य जी के द्वारा विधिविधान से पूजा-अर्चना किया गया ।
नवरात्रि में कन्या पूजन का है विशेष महत्व : दिनेश आचार्य
हर वर्ष की भांति नवरात्रि में पूजा अर्चना करने वाले दिनेश आचार्य जी ने नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व को बताया कहा माता के भक्त नौ कन्याओं को नौ देवियों का रूप मानकर पूजा की जाती है। कन्याओं के पैरों को धोया जाता है और उन्हें आदर-सत्कार से भोजन कराया जाता है। मान्यता है कि इससे माता प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *