अक्कु रिजवी/ कांकेर । एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन ने स्कूलों को 2 नवम्बर से खोले जाने, वाहनों की किस्तों में राहत दिये जाने एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को दिये जाने वाले मानदेय पर आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है. प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि जिले में लगभग 150 प्रायवेट स्कूल संचालित है. स्कूल का संचालन स्थानीय समितियों के द्वारा किया जा रहा है. पालक समिति व शाला विकास समिति के द्वारा सहमति प्राप्त कर समस्त जिले के प्रायवेट स्कू लों को शासन के गाइडलाइन के आधार पर खोलने की अनुमति 2 नवम्बर से प्रदान किया जाये. जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब होने से रोका जा सके. वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से स्कूल बंद है. जिसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं दिशाहीन हो रहे है. अगर समय पर स्कूल नहीं खुला तो यह युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे. प्रायवेट स्कूलों को सत्र 2018-19 व सत्र 2019-20 की अनिवार्य और नि:शुल्क आरटीई के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शुल्क प्राप्त नहीं हुआ है. जिसे दिये जाने सहित वाहनों के किस्तों में राहत, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानदेय दिलाने हेतु शासन की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग करते हुए शीघ्र स्कूल खुलवाने की मांग की है. इस दौरान विभिन्न प्रायवेट स्कूलों के शिक्षकगण मौजूद रहे।
Attachments area