(बलौदबाजार ब्यूरो ) दिनेश बाजपेई | जिले में अवैध कार्यों जुआ शराब सट्टा पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार द्वारा निर्देशित किया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 27.10.2020 को थाना प्रभारी सरसीवा घनश्याम देशमुख को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम धनगांव में कुछ लोग ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महोदय के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक मनोहर राजपूत प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला कौशल पैकरा आरक्षक मोहन विश्राम ओम चंद साहू श्रवण टंडन को ग्राम धनगांव रवाना किया गया जो आरोपी पवन फूटे के घर के पीछे घेराबंदी कर रेड करवाई किया जहां आरोपी गण ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले आरोपीगण ओम प्रकाश टंडन पिता रामलाल टंडन उम्र 32 वर्ष साकिन धनगांव अनिल नवल पिता बंसीलाल नवल उम्र 36 साल साकिन धनगांव महेंद्र चंद्रा पिता बोधी राम चंद्रा 23 साल साकिन सलोनी कला थाना भटगांव तीरथ राम चंद्रा पिता देवलाल चंद्रा 22 वर्ष साकिन सलोनी कला पवन खुटे पिता ठंडा राम 34 साल धनगांव पकड़े गए जिनके कब्जे से जुमला रकम 9800 एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है
जिला पुलिस द्वारा जुआ,शराब, सट्टा पर कार्रवाई तेज
