(फिंगेश्वर ब्यूरो ) ईश्वर साहू | रविवार को माँ दुर्गा की विराजी प्रतिमा नगर के मौली माता तालाब में विसर्जन किया गया। नगर के नवयुवक दुर्गोत्सव समिति सोसायटी प्रांगण में विराजी माँ दुर्गा की शोभायात्रा सेवा जसगीत के साथ धूमधाम से निकाली गई।माता की विसर्जन शोभायात्रा में सेवा जसगीत झांकी नगर के बस स्टैंड तथा महल प्रांगण होते हुए मौली तालाब पहुंचा तथा रास्ते भर माता की विसर्जन यात्रा को देखने भारी संख्या में उमड़ पड़े।श्रद्धालुओं की भीड़ ने नम आंखों से माता को भवभीनी विदाई दी।सेवा करने वाले भक्त बाजे गाजे और जसगीत के साथ तालाब पहुंचे।नवयुवक दुर्गोत्सव समिति द्वारा मौली तालाब में माता की अंतिम पूजा अर्चना कर नम आखों से तालाब में विसर्जन किया।
रविवार को माँ दुर्गा की विराजी प्रतिमा नगर के मौली माता तालाब में विसर्जन किया गया।
