(गौरेला/पेंड्रा/मरवाही ब्यूरो) | दंतेवाड़ा की विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने अपने प्रभारी क्षेत्र में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा कर मतदाताओ से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के.के ध्रुव को विजय बनाने की अपील की नुक्कड़ सभा मे श्रीमती कर्मा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है यहा कांग्रेस का विधायक होगा तभी यहाँ विकास में गति मिलेगी| मरवाही चुनाव मेंं जनसंपर्क के दौरान युवा नेता काजी शहाबुद्दीन अंसारी, कमलेश लव्हात्रे , सत्तार अली, बलराम केसरवानी एवं अन्य क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे |