प्रांतीय वॉच

घटिया संचार व्यवस्था पर भड़के मंत्री तब नए टॉवर लगाने कम्पनी ने दिया आश्वासन

(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा |  ज़िले के कोन्टा एंव दोरनापाल मे जियो की घटिया संचार सेवा से परेशान नगरवासियों ने मामले की जानकारी क्षेत्रिय विधायक एंव मंत्री कवासी लखमा को दी मंत्री संचार विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए पुरे मामले पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा कर संचार सेवा तत्काल दुरुस्त कराने सम्बंधित कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा करने के निर्देश दिये थे जिसके बाद कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा मे जियो कम्पनी के अधिकारियों ने कोन्टा एंव दोरनापाल मे जल्द ही नए टॉवर लगाने का आश्वासन दिया ग़ौरतलब है की कोन्टा एंव दोरनापाल मे जियो की संचार व्यवस्था पूर्व के बीएसएनएल से भी बदतर हो चूकी है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने मंत्री कवासी लखमा से की मंत्री कवासी लखमा की पहल के बाद अब सम्बंधित कम्पनी जल्द ही जियो को नए टॉवर लगाते हूए समस्या दुर करने का आश्वासन दिया है मंत्री कवासी लखमा ने कहा है की कोन्टा क्षेत्र के लोगों को लोग लम्बे समय तक सड़क और बेहतर संचार सेवा मिल पाई है सड़क को लेकर कवासी लखमा के नेतृत्व मे कांग्रेस ने बड़ी लड़ाई लड़ी तब जाकर कोन्टा से सुकमा के बीच लोगों के बेहतर चलने सड़क मिली है इसी तरह संचार की सेवा भी कड़ी लड़ाई के बाद बेहतर हो पाई थी पर फिरसे संचार कम्पनियों की लापरवाही के चलते यह महत्वपूर्ण सुविधा लोगों तक सही से पहुँच पा रही है जिसे जल्द दुरुस्त कर लेने का आश्वासन संचार कम्पनी द्वारा दिया गया है वही दोरनापाल और कोन्टा मे नए टॉवर भी कम्पनियों द्वारा लगाया जाएगा जिससे संचार की समस्या दुर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *