* प्याज की उपलब्धता एवं बाजार भाव की सतत निगरानी
(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा | कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जिले में प्याज के थोक विक्रेताओं व खुदरा विक्रेताओं के प्याज के स्टॉक का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण टीम ने बताया कि सभी विक्रेताओं के पास निर्धारित भण्डारण सीमा के अंतर्गत ही प्याज का स्टॉक मिला है। उन्होंने सभी विक्रेताओं को हिदायत दी है कि निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में प्याज पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्याज की अनावश्यक जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिया गया है। निर्देशानुसार निरीक्षण टीम द्वारा जिले की दुकानों में उपलब्ध प्याज के स्टाक एवं दर का जांच किया गया और जानकारी को दुकानों में चस्पा भी कराया गया। निरीक्षण में निर्धारित स्टॉक की मात्रा से कम स्टॉक मिला। इस तरह जिले में प्याज की उपलब्धता एवं बाजार भाव की सतत निगरानी की जा रही है।
* व्यापारी इतना स्टॉक रख सकता है |
थोक विक्रेताओं के लिए 250 क्विंटल, वहीं खुदरा विक्रेताओं के लिए 20 क्विंटल प्याज की अधिकतम भण्डारण सीमा निर्धारित की गई है। यह भंडारण सीमा 31 दिसंबर 2020 तक प्रभावशील रहेगी।