- मैनपुर शीतला मंदिर मे नवरात्र का पर्व माता की सेवा के साथ मनाया जा रहा
मैनपुर : शारदीय नवरात्र पर्व के चलते जहां सभी देवी मंदिरो मे आस्था के ज्योति जलाकर मां दुर्गा का सेवा जसगीत गाया जा रहा है वहीं मैनपुर के मां शीतला मंदिर परिसर नवरात्र पर्व पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रध्दालुओं द्वारा मां शीतला मंदिर मे इस वर्ष 83 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया है और माता से सुख समृध्दि खुशहाली की कामना की जा रहा है। इस कोरोना काल के दौर मे ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर के विशेष प्रयासो के चलते व प्रबुध्द जनो के सहयोग से मां शीतला मंदिर मे प्रतिदिन माता की विशेष पूजा अर्चना और सेवा कार्य किया जा रहा है। माता शीतला के दरबार मे ग्राम मैनपुर के बुजुर्ग सयान युवा बारी बारी से पहुंच पूजा अर्चना कर रहे है इस दौरान सरपंच बलदेव राज ठाकुर, पुरोहित पंडित नंदकिशोर चौबे, चिंताराम कश्यप, थानू पटेल, किसन मरकाम, आशीष गुप्ता, रामनाथ यादव, हरिश्वर पटेल, हुकुम कश्यप, सोमारू यादव, विष्णुदास मानिकपूरी, चन्द्रहास यादव, डोमार पटेल, कांति पटेल द्वारा माता का सेवा गान देवी देवताओ की सवारी निकाली जा रही है। मैनपुर नगर में शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र बडे ही धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के देवी मंदिरों में ज्योति कलश स्थापना के साथ ही दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है।