- छूरा पुलिस ने राजधानी के गांजा तस्कर को 62 किलो 500 ग्राम गांजा साथ किया गिरफ्तार
- छूरा पुलिस ने इसी माह अवैध गांजा तस्करो पर चौथी बार सफलता हासिल की
यामिनी चन्द्राकर/ छूरा : गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व उपपुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठोर द्वारा जिले सभी थाना प्रभारियों को अपराध पर नियंत्रण के साथ जिले से होकर गुजरने वाले अवैध तस्करी पर रोक लगाने कड़े निर्देश दिए गए थे इसी कड़ी में आज छूरा पुलिस ने फिर एक रायपुर के बड़े तस्कर को 62 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करते धर दबोचा उल्लेखनीय है कि राजधानी सहित अन्य राज्यो के गांजा तस्करो के लिया उड़ीसा से गांजा परिवहन करने के लिए छूरा मार्ग का उपयोग किया जाता है लेकिन अब तस्करो के लिए छूरा क्षेत्र से तस्करी करना टेढ़ी खीर बन चुका है इसका मुख्य कारण है छूरा पुलिस का सक्रियता को कहा जा सकता है बीते कुछ समय से छूरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सर्चिंग के साथ तगड़ी कानून व्यवस्था बनाने में सफलता हासिल की है छूरा थाना प्रभारी राजेश जगत से मिली जानकारी के अनुसार आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्लेटी कलर की बलेनो कार से गांजा की तस्करी कोमाखान रोड से हो रही है जिसकी जानकारी थाना प्रभारी द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए उनको कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा अपने दलबल के साथ कुसुमबुड़ा के पास फिंगेश्वर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास कोमाखान की ओर से आ रहे स्लेटी कलर की बलेनो कार का इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर के बताए अनुसार कार आते दिखी जिसे रोककर तलाशी लेने पर बलेनो कार के पीछे डिक्की में दो बड़े प्लास्टिक के बोरी मिली जिसके अंदर 62 अलग अलग पैकेट बनाकर खाकी कलर के टेप से पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला तस्कर को कड़ाई से पूछने पर माल उड़ीसा से राजधानी ले जाया जाना बताया गया पुलिस ने आरोपी से 62 किलो 500 ग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत 6 लाख 25 हजार के साथ बलेनो कार cg 04 LY 9022 जिसकी कीमत 5 लाख को जब्त कर थाना लाया आरोपी ने अपना नाम विजय पुरुसवानी पिता मोहन लाल पुरुषवानी उम्र 28 वर्ष वीर सावरकर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर बताया छूरा पुलिस द्वारा आरोपी के ऊपर धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में गरियाबंद भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश जगत,साउनि विश्वकर्मा, खिलेश्वर कश्यप,हरिहर साहू,रेवा राम ध्रुव,अशोक मिंज, माधव साहू,शिवदयाल नागेश,दयानन्द गौर,राजेन्द्र गायकवाड़,पुमेंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।।