प्रांतीय वॉच

खेलतें-खेलतें बच्ची पहुंची कुआं के पास, डूबनें से मौत

Share this

तिलकराम मंडावी/ बेलगांव : ग्राम कोलेन्द्रा में गुरुवार को कोलेन्द्रा निवासी 6 वर्षीय सेजल श्रीवास पिता हेमंत श्रीवास का कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे मासूम सेजल अपनी मां और अपने छोटे भाई के साथ गांव में ही ठाकुरटोला रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि पर्व में ज्योति स्थापित किया है वहां पूजा करने के लिए गई हुई थी। मां अन्य बच्चों के साथ सेजल को खेलनें छोड़कर पूजा करनें चलें गई। खेलतें-खेलतें सेजल बाड़ी के तरफ चली गई। परिजनों का अनुमान है कि कुआं से लगकर नींबू का पौधा है, तोडऩे ंके लिए कुआं में चढ़ी होगी और बैलेंस बिगडऩें से कुआं में गिर गई। पूजा करनें के बाद बच्ची की मां वापस आई तो बच्चें नहीं थे। बच्चें घर चलें गए होंगे समझकर खोजबीन नहीं की। मां जब घर पहुंची तो बच्ची नहीं मिली। गांव में काफी खोजबीन की गई। लेकिन देर षाम तक पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची के गुम हो जानें की रिपोर्ट मोहारा पुलिस चौकी में दर्ज करया। पुलिस ने पहलें तो अपहरण मानकर खोजबीन षुरू की। लेकिन दिनभर के घटनाक्रम की पूछताछ के आधार पर कुआं में खोजबीन की। कुआं के भीतर बच्ची की षव बरामद हुई। कुआं में कांटा डालकर षव को कुएं से बाहर निकाला गया। षव का पोस्टमार्डम कराकर देर षाम अंतिम संस्कार किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *