नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : कांकेर जिले के लगभग 8 ग्राम पंचायत भण्डापाल, गवाड़ी, देवगाव ,करमरी, अरर्रा,मुल्ले,मातला,आलानार गांवो के ग्रामीणों ने नारायणपुर जिले में शामिल होने को लेकर बैठक आयोजित कर आवश्यक चर्चा किए। मिली जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को कांकेर जाने के लिए नारायणपुर ,अंतागढ़ भानुप्रतापपुर से होते हुए लगभग 150 किमी का सफर तय कर मुख्यालय पहुंचना होता है। जिसके कारण अत्यधिक समय के साथ साथ अधिक पैसे खर्च होना बता रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो उन्हें कांकेर जिला पहुंचने के लिए नारायणपुर जिला को पार कर पहुंचना हो रहा है साथ ही अधिक दूरी होने से मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा है जिसके कारण इन 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण नजदीक नारायणपुर होने के कारण शामिल होने के लिए गांव के प्रमुखों ने बैठक कर चर्चा किया ।
नारायणपुर जिले में शामिल होने के लिए 8 पंचायत के प्रमुखों ने किया बैठक
