अजय शुक्ला/ बेमेतरा : शहर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अक्टुबर 2020 दिन रविवार को शाम 06.00 बजे से 07.00 बजे तक कृषि उपज मण्डी प्रागंण बेमेतरा में दशहरा उत्सव मनाया जावेगा। कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर जिला-बेमेतरा के जारी 22 बिन्दु के आदेश का पालन करते हुए दशहरा मैदान में 10 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जावेगा साथ ही कोरोना का पुतला भी दहन किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने राम मंदिर समिति एवं अन्य 10 विभागों को अलग-अलग कार्य का दायित्व सौंपा गया है। जिसमें राम मंदिर समिति राम मंदिर समिति की तरफ से दशहरा पर्व के आयोजन हेतु रामदल के पात्र द्वारा रावण वध की व्यवस्था करेंगे नगर पालिका द्वारा आवश्यक साफ-सफाई एवं रावण का पुतला बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उक्त आशय की जानकारी होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दी कि कोई भी स्टॉल अथवा दुकान दशहरा स्थल पर नहीं लगाया जाएगा। दशहरा मैदान का निरीक्षण दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा0) बेमेतरा, अजय चन्द्रवंशी तहसीलदार बेमेतरा एवं होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा के द्वारा किया जाकर आवश्यक व्यवस्था की जा रही है, पुलिस विभाग को शहर में शांति व्यवस्था, ट्रेफिक व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू अध्यक्ष, पंचू साहू, उपाध्यक्ष, एवं मनोज शर्मा, आशीष राम ठाकुर, नीतु कोठारी, घनश्याम ताम्रकार, रेहाना वाहिद रवानी, सजनी यादव, रानी डेनिम सेन, सोमनाथ ध्रुव, लछनी (लक्ष्मी) यशवंत लहरे, देवराम साहू, प्रवीण नीलू राजपूत, रानी बंटी चांवला, अखिलेश मिन्टा नामदेव पार्षदगण की अनौपचारिक बैठक दिनांक 23 अक्टुबर 2020 को कार्यालय नगर पालिका परिषद बेमेतरा आहुत की गयी तथा आम जनता से अपील किया है कि घर में रहकर असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक पर्व दशहरा को घर में रहकर भगवान श्री राम की अराधना करे तथा घर में बच्चों को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की कथा बच्चो को सुनाएं।
शहर में रावण पुतला दहन के साथ होगा कोरोना का पुतला दहन
