राजकुमार साहू / जांजगीर : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक बासीन गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि युवक नंदराम अजगळे बासीन गांव में कंप्यूटर प्रशिक्षण देने का काम करता था. युवती का आरोप है कि प्रशिक्षण लेने के दौरान वह युवक के संपर्क में आई और आरोपी नंदराम अजगळे ने युवती के साथ 19 जून 2019 को शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी ने बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. युवती का आरोप है कि शादी करने के लिए बोलने पर आरोपी के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती थी. पीड़िता ने डभरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद डभरा पुलिस ने आरोपी युवक नंदराम अजगळे को धारा 376, 506 के तहत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
- ← मोदी सरकार के तीन काले कानूनों को निरस्त करने रास्ट्रपति के नाम किसानों के हस्ताक्षर अभियान
- सोसायटी के नए गठन से किसानों की मुसीबत बढ़ी, शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट →