सम्मैया पागे/ बीजापुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार के तीन काले कानूनों को निरस्त करने भारत के रास्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम किसानों के हस्ताक्षर अभियान के अवसर पर बीजापुर जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत रुद्रारम के प्रभारी बसंत राव ताटी उपस्थित हुए कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए ताटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार किसानों के विरोध में काम कर रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानों की चिंता बिल्कुल नही है केंद्र सरकार किसानों के हितों का ध्यान न रखते हुए इन पर अत्याचार कर रही है इस दौरान ग्राम पंचायत रुद्रारम के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- ← कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु माॅप अप एवं कन्वर्शन काउंसलिंग प्रारंभ
- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल →