प्रांतीय वॉच

अपराधों को रोकने के लिए बच्चों को सुशिक्षित और संस्कारित बनाना आवश्यक- नीरज तिवारी

Share this
  • सिर्फ कानून और भय से अपराध समाप्त नहीं हो सकते
आफताब आलम/ बलरामपुर : जिले भर में पुलिस विभाग द्वारा जन जागरूकता के लिए कानून की जानकारी देने का क्रम जारी है आज राजपुर पुलिस द्वारा ग्राम पंचायतों में कानून की जानकारी देने के लिए चलित थाना लगाकर उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई जिसमें शामिल होकर सामरी विधानसभा के अध्यक्ष क्षेत्र के जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने महिलाओं को मिलने वाले कानूनी अधिकार के प्रति जागरूक रहने एवं महिला उत्पीड़ना सहित उनके साथ होने वाले अन्य असमाजिक कुरीतियों के लिए आवाज उठाने व न्याय पाने के उनके हक और अधिकार के प्रति जागरूक किया।उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सिर्फ कानून के बल पर और भय दिखाकर समाज से अपराध को समाप्त नहीं किया जा सकता इसके लिए हमारी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर शिक्षा जो मां-बाप दे सकते हैं वह दी जानी चाहिए घर में ऐसे संस्कार और ऐसा वातावरण निर्मित करना चाहिए कि बच्चों को अपराध से दूर रहने की प्रेरणा मिले और भविष्य में वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस अवसर पर महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित विस्तार से जानकारी उपस्थित उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी व त्रिपाठी द्वारा दी गई। झींगों सरपंच इंद्रावती भगत ने दी गई जानकारी को ग्राम वासियों के लिए उपयोगी बताते हुए सब का आभार प्रकट किया और ऐसी जानकारियां ग्रामीणों को देते रहने का अनुरोध भी किया आयोजन के इस अवसर पर विनय भगत, संतोष सोनी, रमेश सोनी, सबलू प्रजापति, एसआई सतीश सोनवानी, ए एस आई उमा शंकर त्रिपाठी, आरक्षक परमेश्वर दुबे, क्षवि पैकरा, महिला आरक्षक  एस्थेर, पुष्पा टोप्पो सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *