प्रांतीय वॉच

किसानों की समस्या को लेकर पाण्डुका अंचल के 22 गांवों के सरपंचों के साथ जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में सहकारिता के साथ मुलाकात किए

Share this

महेन्द्र सिंह/ पाण्डुका श्यामनगर : सुरसाबांधा पांडु का अंचल के 22 गावों के किसानों को लेकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू ने 19 अक्टूबर 2020 को प्रदेश की स्कूली शिक्षा आदिम जाति एवं सहकारिता मांग को लेकर डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से उन्हीं के निवास में रायपुर में मुलाकात की और पाण्डुका क्षेत्र के किसानों के धान खरीदी के भुगतान के लिए कोपरा सहकारी बैंक के बजाय पाण्डुका सहकारी बैंक के माध्यम से भुगतान करने की मांग की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वर्ष पूर्व पाण्डुका में ही भुगतान किया जा रहा था लेकिन अचानक धान खरीदी का भुगतान गरियाबंद सहकारी बैंक में कर दिया गया गरियाबंद पाण्डुका की दूरी 23 किलोमीटर है और इससे भी ज्यादा दूरी का का सामना करना पड़ता था रकम लेकर आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था देर रात आने पर कई किसान हादसे और लूट का शिकार भी हुए जिसके लिए किसानों के लंबे समय से मांग की कि पूर्व की तरह पांडवा सहकारी बैंक से किसानों को भुगतान हो इस वर्ष पूरे अंचल के किसानों के साथ जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को लिखित में मांग का ज्ञापन सौंपा था जिसके बारे में गंभीरता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री राम विचार करते हुए किसानों की मांग पर पूरी करने का आश्वासन दिया था लेकिन अधिकारियों के मनमानी के चलते पांडुका के बजाय कोपरा से भुगतान का प्लान किया जा रहा है जिसकी वजह से किसानों में भारी आक्रोश है जिला पंचायत सदस्य एवं किसानों ने अधिकारी पर लगाया मनमानी का आरोप ओपेरा सहकारी बैंक से भुगतान किए जाने के बारे में नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू प्रेम सिंह ध्रुव सरपंच घटकरा ताम्रध्वज कवर सरकड़ा जुलाकी साहू उप सरपंच पोड़ रामेश्वर साहू उपसरपंच घटर्करा पति राम कश्यप पूर्व सरपंच कुटेना दयावती दीवान सरपंच और युवराज साहू जगदीश साहू तिलक साहू पूर्ण महेंद्र साहू पचपेड़ी डोमार साहू हुकुम साहू कुरूद सहित 22 गांवों के किसानों ने जिला खाद्य अधिकारी जिला पंजीयक अधिकारी और नोडल अधिकारी पर आरोप लगाया उन्होंने बिना दावा आपत्ति मंगाए बिना जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए गोबरा में भुगतान हेतु खाता हस्तांतरित किया जा रहा है जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है और पूरे किसान लाभचंद होकर आंदोलन करने की तैयारी में है जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने बताया नोडल अधिकारी रवि शर्मा रिटायर होने के बाद संविदा में नियुक्ति हुई थी और इसका संविदा कार्यकाल समाप्त हो गया है फिर भी इनके द्वारा कार्य किए जा रहा है। फोटो सहकारिता मांगों से किसानों की समस्या को लेकर मुलाकात करती जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू एवं सरपंच उपसरपंच पांडुका क्षेत्र के मांग पर ज्ञापन सौंपते हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *