प्रांतीय वॉच

इमरान मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्म्मान से सम्मानित

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शासन द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान’’ से सम्मानित किया जाता है । इस वर्ष शिक्षक शेख इमरान उल्लाह को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरकण शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सरोना में पदस्थ बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक शेख इमरान उल्लाह कक्षागत नवाचार गतिविधियों के लिए अपनी विशिष्ठ पहचान रखते है साथ ही शायर, लेखक, मास्टर ट्रेनर एवं अच्छे मंच संचालक के रूप में भी जाने जाते है । कोरोना संकट के चलते संकुल स्तर पर सादे समारोह में प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में संकुल समन्वयक सुरेश कुमार ठाकुर द्वारा शिक्षक शेख इमरान उल्लाह को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के रूप में सॉल, प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया गया ।इस अवसर पर अपने संबोधन में समन्वयक सुरेश ठाकुर ने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इमरान जैसें शिक्षक अपने कार्य से शाला, संकुल, ब्लॉक व जिले को गौरवान्वित करते है अन्य शिक्षको को भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित करते है ।अपने धन्यवाद भाषण में श्री शेख ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में व संकुल समन्वयक सुरेश ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एवं संकुल व शाला के उर्जावान शिक्षक साथियों से हर दिन कुछ नया सीखने व करने की प्रेरणा मिलती है । श्री शेख इमरान उल्लाह को सम्मानित किये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरहरपुर पी.आर. सलाम, एबीईओ नरहरपुर क्षमा सोनेल, बीआरसी नरहरपुर हिमन कोर्राम, संकुल समन्वयक सरोना श्री सुरेश ठाकुर, पूर्व बीआरसी मोहन सलाम, शिक्षकगण हेमन्त भास्कर, रोहित सलाम, तिलक भास्कर, सकंुतला ठाकुर, कमल रावल, रामभुवन यादव, बसंत साहू, गोपी मरकाम, निर्मला चौके, रमोतिन भास्कर, सुनीता कोर्राम, सपना शोनी, दिनेश मरकाम, पी.एल.आर्ची, रायसिंग मरकाम, धनेश नेताम, दंतेश्वरी नेताम, सुरेखा मंडावी, आहिल्या नेताम, कांति नेताम, राखी साहू, वेदना गंजीर, डेवी गंजीर, चन्द्रिका साहू आदि ने बधाई देते हुये उज्जवल भवष्यि की कामना की ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *