प्रांतीय वॉच

समूह बीमा कटौती की दर वृद्वि का टीचर्स एशोसिएशन ने किया स्वागत : वाजिद खान

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर छतीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजीद खान, प्रदेश संगठन सचिव हेमेन्द्र साहसी, स्वदेश शुक्ला अध्यक्ष ने समूह बीमा की दर में वृद्वि का स्वागत किया है । समूह बीमा कटौती तृतीय श्रेणी का 300 रूपयें को बढ़ाकर 600 रूपयें व द्वितीय श्रेणी का 360 रूपयें को बढ़ाकर 720 रूपयें करने का प्रस्ताव छ.ग. शासन वित्त विभाग को दिया गया है । सेवानिवृत होने पर समूह बीमा में जमा राशि का 70 प्रतिशत राशि के भुगतान का प्रावधान है तथा निधन की स्थिति में अब तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 6 लाख व द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को 7 लाख 20 हजार का भुगतान 01 जनवरी 2021 से देय प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 के अंतर्गत अभिदान एवं अनुरूपी बीमा रक्षण राशि की दरों में वृद्धि करने का आदेश वित्त विभाग कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा जारी किया गया है । वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 की दरों में 01 जुलाई 2003 से बढ़ोत्तरी की गई थी तत्पश्चात छठवां वेतनमान लागू होने के पश्चात वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़ के वित्त निर्देश 22/2017 आदेश क्रमांक 252/एल2015-71-00406 वित्त/नियम/चार दिनांक 27 मई 2017 के तहत छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारियों के अभिदान की दरों में 100 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए प्रति यूनिट की दर से 60 रूपयें करने का निर्णय लिया गया है । छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन के प्रदेश संयोजक ने वाजीद खान ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 दिनांक 01 जनवरी 2016 से लागू होने के कारण तथा विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी संगठनों के मांग के अनुरूप समूह बीमा योजना अभिदान दरों में वृद्धि किये जाने की आवश्यकता है । अतः पुनः कर्मचारियों के अभिदान कटौती में 100 प्रतिशत की वृद्धि दिनांक 01 जनवरी 2021 से किया जाने का आदेश जारी किया गया है । संतोष जयसवाल जिला सचिव, निरंकार श्रीवास्तव, पंकज बाजपेई, प्रदीप कुलदीप, कृष्णमूर्ति शर्मा, डूमेन्द्र साहू, ललित नरेटी, तनूजा ठाकुर, नितेश उपाध्याय, गणेश रवानी, राम भजन नेताम, मोना रजक, अन्नू उपाध्याय आदि टीचर्स एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने समूह बीमा कटौती दर वृद्धि का स्वागत किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *