- लगातार हो रहे इस भ्रष्टाचार को लेकर शिवसेना के द्वारा सौंपा जा रहा है हर विभागों में ज्ञापन…!!
अक्कू रिजवी/ कांकेर : शिवसेना भानुप्रतापपुर इकाई द्वारा क्षेत्र की जनसमस्याओं हेतु विभिन्न विभागों में शासन प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंप जनता की समस्याओं को दूर करने हेतु अभियान चलाया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 19 ,10 , 2020 को शिवसेना भानुप्रतापपुर इकाई द्वारा कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना को ज्ञापन सौंपकर साले चौक से ग्राम साले तक जर्जर हुई प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क को मरम्मत की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि सड़क बनने के साथ ही उखड़ गई है जिससे आम जनता को उस सड़क पर चलने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रशासन द्वारा तत्काल ध्यान देते हुए उक्त सड़क की मरम्मत कराई जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रमौली मिश्रा ,खेमलाल महाला, सुरेंद्र उईके ,सुनील ध्रुव ,धर्मेंद्र यादव, राहुल यादव एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।