रवि सेन / बागबाहरा : बागबाहरा नगर के वार्ड -12 तेंदुलोथा से लगे पहाड़ी पर स्थित माँ चंडी दरबार में प्रत्येक नवरात्र पर्व पर दूर दराज से ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्र के साथ ही साथ समीपस्थ अन्य राज्यो के लाखों श्रद्धलुओ का दर्शन के तांता लगा रहता है वही मंदिर में आरती के समय जंगली भालुओं का आना जाना लगा रहता है माता जी के दरबार में कोरोना महामारी के चलते चैत्र नवरात्र संपूर्ण लॉक डाउन होने के कारण प्रशासन द्वारा दर्शन बंद करवाया गया है वर्तमान में अनलॉक होने के बावजूद शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओ को दर्शन लाभ से वंचित किया जा रहा है मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से ही लोग दूर दराज से दर्शन हेतु पहुच रहे है और बिना दर्शन किये लोगों को मंदिर से 3 किलोमीटर पहले ही बेरिकेट्स लगाकर वापस लौटा दिया जा रहा है यहां तक लोग मंदिर के नीचे पहाड़ी पर से ही पूजा कर वापस आने की बात कहने पर भी दर्शनार्थियों को नही जाने दिया जा रहा है जबकि अन्य जिलों के मंदिरों में दर्शनार्थियों को मंदिर से कुछ दूरी पर कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए दर्शन लाभ दिलाया जा रहा है । चंडी मंदिर में दर्शन प्रतिबंध को लेकर बागबाहरा नगरपालिका के वार्ड -12 के पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर(लोकु) ने बताया कि श्री चंडी माता मंदिर जाने के मार्ग का बहुत सा हिस्सा उनके वार्ड के अंर्तगत आता है इसीलिये वो रोज वहाँ रहकर दूर दराज से उपवास कर आये श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ललायित देखकर स्थानीय प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के नाम बागबाहरा के नायब तहसीलदार आर के वर्मा से मुलाकात कर कोविड -19 के नियमो का पालन करते हुए सभी दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ कराने हेतु मंदिर खोलवाने की मांग किया गया है ।
Attachments area