रायपुर वॉच

चैम्बर चुनाव : ज़िलों में मतदान का निर्णय स्वागतेय -कन्हैया

Share this
  • चेंबर के पदाधिकारियों को धन्यवाद
  • सालों से ज़िलों में चुनाव /मतदान के लिए जारी का प्रयास

रायपुर । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के चुनाव में प्रदेश के सभी ज़िलों में जिला स्तर पर चुनाव और मतदान का निर्णय किया जाना स्वागतेय है …लगभगदस वर्षों से हम रायपुर से बाहर के मतदाताओं के समय और पैसे की बर्बादी रोकने की माँग कर रहे थे ….
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के आजीवन सदस्य कन्हैया अग्रवाल ,आनंद चोपकर ,अमर पंजवानी ने उकताशय का बयान जारी करते हुए कहा कि ज़िलों में मतदान का निर्णय बहुत पहले ही लिया जाना था ..चेंबर अध्यक्ष श्री जितेन्द्र बरलोटा और उनकी कार्यसमिति को हम धन्यवाद देते हैं जिन्होने शहर से बाहर के व्यापारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है ….उल्लेखनीय है कि 10 वर्ष पहले हमने चेंबर भवन में ज़िलों में मतदान का अधिकार दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करने के साथ ही लगातार इस विषय को चैम्बर के जिम्मेदारों के संज्ञान में लाया था …..

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *