रायपुर वॉच

एसआई और आरक्षकों को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- अभ्यर्थी हाईकोर्ट नहीं जाये तब हम भर्ती जल्द ही कद देंगे

Share this

रायुपर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों गृह विभाग को लेकर राजनीति गर्म है। बीजेपी लगाताट की मामले को लेकर गृह मंत्री के ऊपर हमलावर नजट आ रही है। दरअसल 15 अक्टूबर को राज्यपाल अनुसुईया उड़के ने राजभवन में गृह विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई् थी लेकिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क्वारंटाडन होने की वजह से यह बैठक अचानक रद्द की गई थी ठीक उसके बाद सीएम हाउस में समीक्षा बैठक में गृहमंत्री शामिल हो गए। बीजेपी इसे ही मुद्दा बना रहे है और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा था कि सर्वैधानिक पद की अवहेलना गृहमंत्री के द्वारा की गर्ड है 1आज इस प्रश्न पर गृहमंत्री ने कहा कि पी एल पुनिया का दौटा था मैं भी उनके साथ शामिल था ड़सी वजह से मैं बैठक में नहीं जा पाया था लेकिन सीएम हाउस में इस वजह से बैठक में गया क्योंकि सीएम भूपेश बघेल से मेरी बात हुई थी और वो भी क्वारंटाडन थे इस वजह से मैं बैठक में गया था। अब गृहमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश की लॉ एंड आर्डर अभी ठीक है हम लगातार समीक्षा कर रहे है और समय समय पर कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय से एसआईई भर्ती की प्रक्रिया प्रदेश में विचाराधीन है इसको लेकर लगातार एसआई अभ्यर्थी प्रदर्शन भी कर रहे है । गृहमंत्री ताग्रध्वन साहू ने कहा कि जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी ही हम 5 के साथ आरक्षकों की भर्ती भी करेंगे । एसआई और आरक्षकों की भर्ती करना हम खुद चाहते है लेकिन अभ्यर्थी हाईकोर्ट नहीं जाये तब हम भर्ती जल्द ही कद देंगे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *