- नाबालिग लड़की के फाँसी लगातार आत्महत्या पर ग्रामीण ने 11 अक्टूबर को धनोरा थाना में कराया मर्ग कायम, जांच में जुटी पुलिस
प्रकाश नाग/ केशकाल : धनोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक और ग्राम हिचका में एक नाबालिग लड़की के द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई थी । घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अमित पटेल स्वयं अपने टीम के ग्राम हिचका पहुच परिवार वालो व ग्राम सरपंच से पूछताछ किया गया जिस के बाद ग्राम सरपंच पति ने धनोरा थाना पहुच कर शिकायत दर्ज करवाया जिसमें पुलिस के द्वारा मर्ग कायम किया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही हरकत में आई पुलिस, मर्ग कायम कर जांच शुरू
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं रहती है जो पुलिस के पास नहीं पहुंच पाती जिसके चलते कई घटना गांव में ही दब जाता है । ठीक इसी तरह का मामला ग्राम हिचका का भी था जहां एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जिसकी सूचना पूर्व में थाना में नहीं दिया गया था। लेकिन जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आई तो तत्काल घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया गया जहां नाबालिग के द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की घटना समाने आई और एसडीओपी अमित पटेल अपनी टीम के साथ ग्राम हिचका पहुंच परिवार वालों और सरपंच से घटना के बारे में जानकारी लिया गया। जिस पर तत्काल ग्राम निवासी मनीराम मंडावी के द्वारा धनोरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया। जिसके पश्चात पुलिस ने मर्ग जाँच के लिए एसडीएम को पत्रचार किया गया जिस पर एसडीएम ने तत्काल नायब तहसीलदार क्षमा यदु को ग्राम हिचका के लिया जाँच के लिए भेजा गया।
पूछताछ जारी है, बयानों का प्रतिवेदन तैयार कर एसडीएम को सौंपा जाएगा- नायब तहसीलदार
गुरुवार को नायब तहसीलदार क्षमा यदु ने ग्राम हिचका पहुच परिवार वालों, ग्राम सरपंच , पटेल और मृतिका के सहेली से पूछताछ किया और सभी लोगो का एक-एक का बयान दर्ज किया गया है । नायब तहसीलदार के द्वारा सभी लोगो के बयानों का प्रतिवेदन तैयार कर एसडीएम को सौंपा जाएगा ।
जांच के बाद ही मौत के असल कारण का खुलासा हो सकता है- एसडीओपी
इस विषय पर एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि हमारे संज्ञान में जैसी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई तो मैं स्वयं ही घटनास्थल पहुंचकर जांच किया और ग्राम निवासी मनीराम मंडावी के द्वारा थाना पहुंचकर मर्ग कायम किया। जांच जारी है जांच के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा।

